Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

अगली सीट को लेकर सिपाहियों में बीच सड़क पर जूता-लात, वीडियो वायरल होने से पिटी खाकी की भद्द

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले की पुलिस के दो सिपाहियों ने आज बीच सड़क पर एक दूसरे पर जमकर जूते-लात चलाए। ये दोनों सिपाही 100 नंबर गाड़ी पर ड्यूटी पर थे और जीप में आगे बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों ने महकमे के खूब फजीते कराए। राहगीरों ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब विभाग की खूब किरकिरी हो रही है। ऐसे में एसओ बिठूर ने डायल 100 के पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपी है।

प्रतिकात्मक फोटो।

डायल 100 के सिपाही भिड़े, बीच सड़क पर मारपीट  

बताते हैं कि यह वाक्या रविवार सुबह का है। दोनों सिपाहियों के नाम सुनील और राजेश हैं जो जीप में आगे बैठने को लेकर आपस में भिड़ गए। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में थे। वीडियो में सिपाही गुत्थम-गुत्था करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी की सीट पर आगे बैठने को लेकर दोनों में मारपीट हुई है। कहा कि रिपोर्ट बनाकर डायल 100 पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी है। बताया जाता है कि उस वक्त गाड़ी में सिपाही श्रीकृष्ण तिवारी भी मौजूद था। बहरहाल, मामले ने महकमे की भारी फजीहत करा दी है।

ये भी पढ़ेंः एसपी व एसओ-चौकी इंचार्ज और चार सिपाहियों समेत आठ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा