Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर में सीएए उपद्रव में सुलेमान की मौत के मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट

nrc Uncontrolled troublemaker in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊः सीएए यानि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में बिजनौर जिले के नहटौर कस्बे में हुए उपद्रव में मारे गए युवक सुलेमान की मौत मामले में तत्कालीन कोतवाली प्रभारी समेत 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में हुआ है। घटना 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के दौरान हुई है और मामले में मृतक के भाई की ओर से थाने पर तहरीर दी गई थी।

20 दिसंबर को हुआ था नहटौर में उपद्रव

बताया जाता है कि 20 दिसंबर को नहटौर में उपद्रव के दौरान गोली लगने से सुलेमान और अनस नाम के दो युवकों की मौत हो गई थी। वहीं कफील, सलमान, और ओमराज नाम के तीन लोग घायल हुए थे। इस उपद्रव में उप निरीक्षक आशीष तोमर, सिपाही मोहित समेत कई पुलिस वाले भी घायल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः यूपी में बेकाबू उपद्रवी, पुलिस पर पत्थर-बम और गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में 13 मरे

इस मामले में मृतक सुलेमान के भाई शोएब की ओर से शनिवार को नहटौर थाने में तहरीर दी गई थी। उसने पुलिस कर्मियों पर उसके भाई को पकड़ने के बाद गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, नहटौर कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने मामले में बताया है कि कुल छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः यूपी में हिंसा की जांच तेज, पीएफआई (PFI) पर प्रतिबंध की तैयारी