Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में शिक्षक के घर में चोरी, लाखों का सामान पार

Robbery in teacher's house in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बना डाला। चोर घर से लाखों का सामान उठा ले गए। चोरों ने घर की अलमारी तोड़कर हजारों की नगदी और लाखों के जेवर चुरा लिए। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने दरवाजे का ताला टूटा देखा तो घर के मालिक को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। बताया जाता है कि शहर के हुसैनगंज ईदगाह रोड निवासी शाकिर बेग पुत्र रहीम बख्श अपने परिवार के साथ शनिवार रात को हमीरपुर जिले के इंगोहटा गांव शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

बाहर गया हुआ था परिवार

उनके घर में कोई नहीं था। मौका पाकर चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। इसके बाद घर के अन्य तालों को भी तोड़ा। कमरे में रखी गोदरेज अलमारी का लाक तोड़ा और उसमें रखे सोने की चेन 10 ग्राम, झुमके, चांदी की पायल 250 ग्राम वजन और 15 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी शिक्षक को दी। घर वापस आए शाकिर बेग ने देखा तो अलमारी में रखी नगदी और जेवरात गायब थे। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः दुस्साहसः बांदा में खदानों से खुलेआम बालू ओवरलोडिंग, न सरकार का डर-न नियमों की परवाह

ये भी पढ़ेंः बांदा में पिता और गोआ में बेटा, फोन पर बात फिर एक ने दी जान, पुलिस हैरान..