Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 24 घंटे में कई हादसे, 1 की मौत, 2 सगे भाईयों समेत 9 घायल

accident
प्रतिकात्मक फोटो।

समनीति न्यूज, बांदाः जिले में बीते 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 2 सगे भाईयों समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। अस्पताल से उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बताया जाता है कि बिसंडा थाना क्षेत्र के चैसड़ गांव के मजरा जरियारी निवासी जानकीशरण (36) पुत्र पुरुषोत्तम बुधवार की रात अपने ननिहाल पचोखर गांव से बाइक लेकर घर जा रहा था।

अलग-अलग हादसों में 9 घायल

वह अतर्रा थाना क्षेत्र के गर्गन पुरवा के समीप पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाकर अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उसे जिला अस्पताल और फिर कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में महिला लेखपाल से छेड़छाड़, दो सगे भाईयों पर रिपोर्ट

इसी क्रम में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी भोला यादव (18) पुत्र विशंभर यादव आज गुरुवार सुबह अपने साथी राजकुमार यादव (22) के साथ बाइक से मुरहा गांव से वापस लौट रहे थे। इसी बीच बगेहटा गांव के शैलेंद्र (22) व अवधेश (36) की बाइक से टकरा गए। चारों लोग घायल हो गए। एंबुलेंस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के घासीपुर गांव निवासी बाबू (30) बीती शाम दरगाही पुरवा से बाइक लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान मटौंध थाना के दुरेड़ी गांव निवासी लाखन (18) व उसके बाबा बाबूलाल (55) की बाइक से टकरा गए। दोनों हादसे में घायल हो गए। इसके अलावा दो और लोग मामूली हादसों में घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, दो महिलाओं के साथ चार गिरफ्तार