Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोनाः VIP ट्रेन शताब्दी समेत 8 ट्रेनें निरस्त, बुंदेलखंड से भी जुड़ीं..

shatabdi express and 8 train cancelled due to corona

समरनीति न्यूज, लखनऊः देश की सबसे वीआइपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस भी 31 मार्च तक नहीं चलेगी। इसके साथ ही शताब्दी समेत आठ अन्य ट्रेनों को भी 31 मार्च तक रेलवे बंद कर दिया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर कदम उठाया है। इसके साथ ही यात्रियों को सोच-समझकर ही यात्रा करनी होगी। जरूरी न होने पर यात्रा को टालना होगा।

ये ट्रेन भी हुई हैं रद्द

रेलवे द्वारा कोरोना के मद्देनजर ट्रेन संख्या 12003/04 शताब्दी एक्सप्रेस, 11109/10 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी, 12179/80 आगरा-इंटरसिटी, 14215/16 लखनऊ-प्रयाग गंगा गोमती एक्सप्रेस को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 14219/20 वाराणसी इंटरसिटी, ट्रेन संख्या 14261/62 एकात्मकता एक्सप्रेस व 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस और 14523/24 हरिहरनाथ एक्सप्रेस तथा 14673/74 शहीद एक्स. शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ FIR, बेवकूफी-लापरवाही से सैकड़ों लोगों को संकट में डाला 

इसी तरह वाराणसी-आनंद विहार के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस और गोरखपुर आनंद विहार हमसफर एक्स. और कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्स. भी रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही लखनऊ छावनी परिषद में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। सीईओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि किसी इमरजेंसी के लिए स्थानीय निवासी छावनी परिषद के हेल्पलाइन नंबर 0522-2480037 पर काल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः लखनऊ का होटल ताज बंद, सिंगर कनिका कपूर ने की थी पार्टी