Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में दरोगा को पीटने वाला सिपाही निलंबित, विभागीय जांच भी शुरू

Soldier who beat up constable in Sitapur suspended

समरनीति न्यूज, सीतापुरः कोरोना लाॅकडाउन में पुलिस बैरियर पर ड्यूटी पर तैनात किए गए एक सिपाही ने अनुशासनहीनता की हदें लांघ दीं। सिपाही पहले तो ड्यूटी छोड़कर कुर्सी पर बैठा रहा, बाद में जब वहां से निकले क्षेत्रीय दरोगा ने सिपाही को ड्यूटी करने को कहा तो उनसे भिड़ गया। सरेआम दरोगा रमेश चंद्र के साथ आरोपी सिपाही रामाश्रय यादव ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। साथ ही लाठी से उनको पीटा भी।

Soldier who beat up constable in Sitapur suspended

वीडियो वायरल होने पर एसपी ने लिया संज्ञान

यहां तक कि दरोगा की कैप भी सड़क पर गिर पड़ी। लोगों ने सिपाही की इस अनुशासनहीनता को देखा और वीडियो तक बना लिया। फिर भी सिपाही अपनी हरकत से बाज नहीं आया। वीडियो वायरल हुआ तो घटना के बारे में अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। कुछ ही देर में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच आने के बाद सिपाही के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। घटना मंगलवार सुबह की है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में महिला दरोगा के पिता को कोरोना, पूरा थाना होगा अब क्वारंटाइन

ये भी पढ़ेंः लखनऊ पुलिस का खुलासाः दरोगा पिता ने की सृष्टि की हत्या, यह थी वजह..