Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा में गणतंत्र दिवस की परेड में राइफल से अचानक गोली चली

Suddenly fire from police constable's rifle in Republic Day parade in Mahoba

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबाः बुंदेलखंड के महोबा जिले में आज रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन्स में परेड के दौरान अचानक सिपाही की राइफल से गोली चल गई। हालांकि, राइफल की नाल खाली मैदान की ओर थी, इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद आनन-फानन में परेड में शामिल सिपाहियों की राइफलें जमा करा ली गईं। बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए। एएसपी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की जा रही है।

खाली मैदान की दिशा में गोली चलने से टला हादसा

बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस लाइन में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड चल रही थी। परेड देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी। इस मौके पर जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद उनके द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसी दौरान जवानों ने तिरंगे को राइफलों से फायरिंग कर सलामी भी दी गई। जब परेड अधिकारी ने जवानों को अपने शस्त्र जमीन की ओर झुकाने के निर्देश दिए तो अचानक एक राइफल से गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली खाली दिशा की ओर चली। बाद में आनन-फानन में जवानों की रायफलें जमा कराई गईं। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः डीआईजी दीपक कुमार फिर अव्वल, यूपी में शिकायतों के निस्तारण में लगातार 10वीं बार प्रथम..

ये भी पढ़ेंः महोबा में बेटी के कथित प्रेमी की हत्या-घर में छिपाई लाश, ऐसे खुला राज..