Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

नोएडा के DM हटे, सुहास एलवाई नए जिलाधिकारी

Suhas LY becomes new DM of Noida

समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मिलने के बाद से चर्चा में बने गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के डीएम को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम बीएन सिंह को सोमवार को फटकार लगाई। बाद में शासन द्वारा कार्रवाई करते हुए उनको हटा दिया। अब शासन ने कोविड-19 महामारी में छुट्टी पर जाने के अनुरोध को अस्वीकार करते हुए उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध किया है।

सीएम योगी की फटकार के बाद शासन का एक्शन

विशेष सचिव पद पर तैनात 2007 बैच के IAS अधिकारी सुहास लालिनाकेरे यथिराज को गौतमबुद्ध नगर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बताते हैं कि आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई पैरा-बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उनकी छवि साफ-सुधरी बताई जाती है। बताते चलें कि यूपी में अबतक सामने आए कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा 38 मामले नोएडा में ही सामने आए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर पहुंचे, वहां उन्होंने कोरोना से निपटने के उपायों की समीक्षा की। इसी दौरान वहां के डीएम सिंह को फटकार लगाई।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus- बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी में जो जहां-वहीं रुके, बाहरी इंट्री बंद