Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बोले मंत्री, 370 हटाकर पीएम मोदी ने सरदार पटेल का सपना किया पूरा

The program of pomp in Banda on Patel Jayanti became chief minister of state agriculture

समरनीति न्यूज, बांदाः एक भारत-अखंड भारत को लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा कर दिया। ये बात राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान लाखन सिंह राजपूत ने नवाब टैंक परिसर में आयोजित एकता उत्सव कार्यक्रम में कहीं। वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व राज्यमंत्री विधिवत हवन-पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया।

The program of pomp in Banda on Patel Jayanti became chief minister of state agriculture

शहर में निकली गांधी संकल्प यात्रा

इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी तथा सांसद आरके सिंह पटेल, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाह, नरैनी विधायक राजकरन कबीर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह ने भी अलग-अलग कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी हीरा लाल ने एकता उत्सव में आए मंत्री का स्वागत किया।

The program of pomp in Banda on Patel Jayanti became chief minister of state agriculture

इसके बाद गुरुवार शाम को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शुरू हुई गांधी संकल्प पद यात्रा अंतिम दिन गुरूवार को जीआईसी मैदान से शुरू हुई। शहर में होती हुई मंडपम गेस्ट हाउस समाप्त हुई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पदयात्रा का अंतिम दिन बहुत ही ऐतिहासिक है।

The program of pomp in Banda on Patel Jayanti became chief minister of state agriculture

आज भारत लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मना रहा है तो आज ही जम्मू कश्मीर में गणतंत्र भी लागू हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन पद यात्रा के लोकसभा प्रभारी बालमुकुन्द गुप्त द्वारा किया गया। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडे, संतोष गुप्त, राजेश द्विवेदी, मृगेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, प्रभा गुप्ता, विजय पाल सिंह, योगेंद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में डीएम बंगले के पास लूट, बदमाशों ने लूटी नगदी-मोबाइल 

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने ‘रन फार यूनिटी’ को हरी झंडी दिखा किया रवाना