Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डीएम बंगले के पास लूट, बदमाशों ने लूटी नगदी-मोबाइल

Looted near DM bungalow in Banda, miscreants looted cash-mobile

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में हुए सनसनीखेज घटनाक्रम में बीती रात वीवीआईपी इलाके डीएम कालोनी रोड पर एक युवक से बाइक सवार दो युवकों ने नगदी और मोबाइल लूट लिया। लूट की यह वारदात जिलाधिकारी आवास के पास हुई, जिसने पुलिस की सक्रियता और चौकसी की पोल खोलकर रख दी है। बताया जाता है कि क्योटरा मोहल्ला निवासी संदीप डीएम कालोनी से गुजर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे डाक्टर पाल के आवास के पास इस वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। बताते हैं कि पीड़ित संदीप उस वक्त अपने मित्र अनिल तिवारी के घर से पैदल ही अपने घर के लिए लौट रहे थे। बताया जाता है कि बदमाशों ने उनको धमकाते हुए जेब से 1200 रुपए और मोबाइल लूट लिया।

रात 10:30 बजे के आसपास वारदात

बताया जा रहा है कि पीड़िता प्राइवेट ठेकेदार है। उधर, सिविल लाइन चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने घटना को लेकर कहा कि जानकारी के बाद मौके पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं। कहा कि बदमाशों की पहचान करके उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बहरहाल, इस वारदात ने पुलिस की चौकी और गश्त की पोल खोलकर रख दी है। जहां यह वारदात हुई वहां से 500 मीटर के दायरे में जिले के पुलिस कप्तान और रेंज के डीआईजी के बंगले भी हैं जबकि जिलाधिकारी का आवास चंद कदमों की दूरी पर है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस इलाके में कितनी सक्रियता से गश्त करती है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में कलयुगी पिता ने मासूम बेटी को केन नदी में फेंका, फिर घर फूंका 

ये भी पढ़ेंः न न करते..कर बैठे ! एसडीएम ने हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद देर रात रचाई महिला मित्र से शादी, अफसर गवाह