Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

एक ही परिवार के 3 बच्चों की नदी में डूबकर मौत से कोहराम

Eight-year-old boy drowned in pond
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा/ललितपुरः शुक्रवार को हुए एक हिला देने वाले घटनाक्रम में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे एक ही परिवार के थे। इनके माता-पिता बच्चों को दादा-दादी के पास छोड़कर दिल्ली रोजगार के लिए गए थे। बताते हैं कि बच्चे नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा डूबा। उसे बचाने के लिए दो बच्चे और नदी में घुसे, इसके बाद तीनों डूब गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से निकलवाया। बच्चों की मौत से परिवार भारी सदमे में है। वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

नदी में नहाते वक्त हुए हादसा

बताया जाता है कि ललितपुर जिले के थाना मड़ावरा के ग्राम सौरई में शुक्रवार को गांव के तीन बच्चे नदी में नहाने गए। वहां रोहणी नदी के आम घाट पर गांव के गोकुल का पुत्र रवि (8), राकेश का पुत्र मान (7) तथा सुनील का पुत्र अमित (10) डूब गए। बताते हैं कि पहले मान नाम का बच्चा डूबा तो उसे बचाने के लिए दोनों बच्चे अमित और रवि भी वहां पहुंचे। इसके बाद तीनों ही नदी में डूब गए। पूरी घटना देख रहे बालक अंशुल ने घर आकर दादा-दादी को इसकी जानकारी दी। परिजन बेहाल हो गए। रोते-बिलखते घाट पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया।

ये भी पढ़ेंः ‘मैं नाश्ते में राजनेताओं को खाता हूं’, जुमले वाले टीएन शेषन नहीं रहे

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में सावन सोमवार पर गंगा नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, गोताखोरों ने दो को बचाया