Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

अपना ख्याल रखेंः आज हो सकती है बारिश, ठंड से बचाव को रहें सतर्क

rain in Lucknow baris in luknow

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी में दिन में चटकदार धूप निकली तो शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए। रविवार को इसके साथ ही मौसम में ठंड भी बढ़ गई। आज सोमवार को लेकर मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार रात को बारिश की संभावना है। ऐसे में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बीते कुछ दिनों में लखनऊ जिले में हुए बरसात के आंकड़ों को देखे तो पता चलता है कि अबतक 30 एमएम बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने जताई संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार के बाद 15 से 17 जनवरी तक भी लगातार बरसात की संभावना बनी हुई है। ऐसे में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को जहां बारिश से फायदा मिलेगा, वहीं कुछ अन्य फसलों को नुकसान भी पहुंचेगा। कृषि वैज्ञानिक रमेशचंद वर्मा ने बताया है कि सोमवार रात बारिश की संभावना है। हालांकि, कोहरा कम होने की भी संभावना है। ऐसे में ठंड के और बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में डीजीपी ने यूपी-112 के स्थापना दिवस पर अच्छा कार्य करने वालों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान के टॉयलेट में बच्चे का जन्म