Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में डीजीपी ने यूपी-112 के स्थापना दिवस पर अच्छा कार्य करने वालों को किया सम्मानित

in Lucknow DGP honored aware citizens and employees on foundation day of Dial UP-112

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी की आपात सेवा डायल यूपी-112 का तीसरा स्थापना दिवस आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डायल-112 सेवा की त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया। इतना ही नहीं सराहनीय काम करने वालों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में पुलिस कर्मचारियों के अलावा जागरूक नागरिक/कॉलरों भी थे जिनकी कॅाल के कारण पीड़ितों को समय रहते सहायता पहुंचाई जा सकी। डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि डायर-112 को ऐसी सशक्त भूमिका निभानी है जो दूसरों के लिए उदाहरण बन जाए। इतनी तेजी और लगन से काम करना है कि जरूरतमंदों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

कानपुर के दिनेश और नोएडा के राघवेंद्र सम्मानित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी श्री सिंह ने कहा कि यूपी-112 को बेहद कारगर भूमिका निभानी होगी, ताकि हम यूपी की 23 करोड़ जनता को हर तरह की सेवाएं समय पर दे सकें। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले गाड़ियों की कमी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कहा कि पुलिस जवानों ने पूरी लगन से जनता की सेवा करते हुए उसे सुरक्षा मुहैया कराई है। सम्मानित होने वाले जागरूक नागरिकों में कानपुर शहर के के दिनेश कुमार और नोएडा के राघवेंद्र सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर की बेटी ऐनम बनीं IPS, सीएम योगी ने बताया मुस्लिम लड़कियों का रोल मॉडल