Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

प्रदेश में 19 BSA के तबादले, अयोध्या से लेकर आगरा तक बदले  

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) के तबादले किए हैं। तबादलों के क्रम में अयोध्या से लेकर कानपुर देहात,  कन्नौज, उन्नाव और आगरा समेत अन्य जिलों के बीएसए बदले गए हैं। तबादलों के बाद शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है। बताया जाता है कि तबादलों का क्यास लंबे समय से लगाया जा रहा था। कुछ लोगों का कहना है कि ये तबादले दीपावली की वजह से थोड़ा देरी से हुए हैं। वरना 10 दिन पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा था।

पढ़ें तबादलों की सूची

Transfer of basic education officers of 19 districts in UP

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जल्द से जल्द अपने तबादले वाले स्थान पर ज्वाइन करने को कहा गया है। बताते चलें कि कन्नौज की बीएसए दीपिका चौधरी को बाराबंकी डायट का वरिष्ठ प्रवक्ता बना दिया गया है। इसी तरह अयोध्या की बीएसए अमिता सिंह को रायबरेली डायट का वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है जबकि बुलंदशहर के बीएसए अंबरीश कुमार को सोनभद्र डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में 8 जिलों के SP समेत 22 IPS के तबादले, दो सीओ भी इधर से उधर

ये भी पढ़ेंः यूपी में 9 डीएम समेत 25 IAS और 3 PCS के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट..