Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में ढाई साल के बच्चे ने कोरोना को हराया, स्वस्थ होकर घर लौटा

Two and a half year old kidnapped Corona in Lucknow, returned healthy
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः देश और दुनिया में कोरोना का प्रकोप जारी है। इसी बीच एक अच्छी खबर भी लखनऊ से सामने आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित ढाई साल की बच्चे ने कोरोना को हरा दिया। जी हां, इस बच्चे की मां भी कोरोना से ग्रसित थीं, बाद में बच्चे को भी भर्ती कराया गया था। अच्छी बात यह है कि बच्चा शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। बच्चे का इलाज लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू में चल रहा था। बच्चे की मां भी पहले कोरोना को मात दे चुकी हैं।

केजीएमयू में चल रहा था इलाज

अब उनके ढाई साल के बच्चे ने यह कमाल किया है। यह खबर निश्चित रूप से लोगों को राहत देने वाली है। उधर, कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या यूपी में बढ़कर 448 हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है कि शनिवार सुबह तक प्रदेश में कोरोना 15 और मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 8 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में मेरठ में 4, आगरा व लखनऊ में 3-3 तथा गाजियाबाद में दो मामले सामने आए हैं। इसी तरह बुलंदशहर, भदोही और बदायूं में एक-एक मामला सामने आया है। बताते चलें कि यूपी में अबतक कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: पोर्न फिल्म एक्ट्रेस मियां खलीफा का इमोशनल मैसेज, ‘मर जाऊं तो इन कपड़ों में दफनाना’ 

ये भी पढ़ेंः अभी दो सप्ताह और बढ़ सकता है लॉक डाउन, प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों से चर्चा