Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-टांडा हाइवे पर हादसा, दो घायल-भीषण जाम

Two injured in tractor and truck collision on Banda-Tanda highway, highway jam

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः आज गुरुवार सुबह बांदा-टांडा हाइवे पर बहुआ गांव के पास ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली और डंपर की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण की दोनों वाहनों की चीथड़े उड़ गए। इस दौरान ट्रैक्टर और ट्रक के चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं हादसे के बाद कई किमी लंबा जाम लगा है।

बांदा का रहने वाला है ट्रक चालक

बताया जाता है कि बांदा के गिरवा गांव निवासी बच्ची लाल डंपर चालक हैं। आज सुबह वह कबरई से गिट्टी लादकर रायबरेली जा रहे थे।

Two injured in tractor and truck collision on Banda-Tanda highway, highway jam

रास्ते में बहुआ कस्बे के पास ईंट लदे ट्रैक्टर चालक ललौली क्षेत्र के ग्राम वहीदापुर निवासी सुनील ईंटों से लदा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से ट्रक में जा टकराया। इससे बच्चीलाल और सुनील दोनों ही बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही किसी तरह ट्रक चालक बच्ची को केबिन से बाहर निकाला। हाइवे पर दोनों ओर करीब पांच किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी है। पुलिस ने क्रेन से वाहनों को हटवाकर करीब 4 घंटे बाद मार्ग चालू कराया।

ये भी पढ़ेंः लाॅकडाउन तोड़ने पर बांदा के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर नरेंद्र गुप्ता गिरफ्तार, डीएम का तगड़ा एक्शन

ये भी पढ़ेंः Corona fight: बांदा कृषि विश्वविद्यालय मंडल के हर जिले को देगा 1 हजार माॅस्क