Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अलग-अलग हादसों में दो ने दम तोड़ा, 13 घायल-तीन रेफर

Two killed 13 injured in separate accidents in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां बुधवार शाम चार पहिया वाहन की टक्कर से एक वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। वृद्ध महिला महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव की रहने वाली थीं। उनका नाम रामबाई (65) पत्नी रामप्रकाश था। उनके बेटे आदर्श ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि टक्कर मारने वाला वाहन अज्ञात था। परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

भाई के बाद बहन ने भी तोड़ा दम

वहीं शहर में लगभग 8 माह पूर्व हादसे में घायल बाइक सवार भाई-बहन के मामले में अब बहन की भी मौत हो गई। बताते चलें कि कानपुर देहात के सजेती थाना क्षेत्र में धीरपुर निवासी धनंजय के साथ देहात कोतवाली के पचनेही निवासी शीश कुमारी (40) की शादी हुई थी। धनंजय जम्मू में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।

Two killed 13 injured in separate accidents in Banda

पति की मौत के बाद 2010 से शीश कुमारी अपनी एक बच्ची के साथ मायके पचनेही में रह रही थी। 16 मार्च को भाई संतोष (22) के साथ बाइक से बांदा आ रही थीं। सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक जा टकराई। इस दुर्घटना में भाई संतोष की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल शीश कुमारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार होने पर परिजन उनको घर ले आए थे। आज बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

Two killed 13 injured in separate accidents in Banda

टेंपों से टकराई कार, 13 घायल, 3 रेफर

उधर, आज गुरुवार शाम करीब 4 बजे तिंदवारी कस्बे के पेट्रोल पंप के पास फतेहपुर को ओर जा रही कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सवारियों से भरी आटो (विक्रम) से जा टकराई। आटो में बैठीं सवारियां घायल हो गईं। घायलों में छापर गांव निवासी जयसिया (35) पत्नी इंद्रपाल प्रजापति, पंकज (11) पुत्र दादू प्रजापति, सूरज कली (35) पत्नी दादू प्रजापति, बबलू यादव (35) पुत्र धुन्नी यादव, महरी (55) पत्नी पितरमा प्रजापति, भिड़ौरा गांव निवासी जयकरन (35) पुत्र मूलचंद्र वर्मा, (सफाई कर्मी बेंदा) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में वैन टकराने से 3 शिक्षक घायल, कानपुर रेफर

कृष्ण मोहन (45) पुत्र कुबेर सिंह निवासी दतौली (थाना ललौली, फतेहपुर), राकेश (22) पुत्र हीरालाल वर्मा पडरी (बबेरू), मेवालाल (45) पुत्र किशन रैदास निवासी पवई (बिसंडा), अमरपाल (18) जौहरपुर (तिंदवारी), राजू (23) पुत्र बुड्ढा कुचेंदू, शालिक (11) पुत्र छोटेलाल (निवासी गोबरी) घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। तीन घायलों को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा नीरज पटेल ने कानपुर रेफर कर दिया है। रेफर होने वालों में कृष्ण मोहन (35), मेवालाल (45), बबलू यादव (30) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुश्वाह के रिश्तेदार से डेढ़ करोड़ फिरौती की मांग, परिवार खत्म करने की धमकी