Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेटःबांदा में दर्दनाक हादसाः कानपुर में बेटे की मौत की खबर सुन जा रहे व्यवसाई पिता समेत 2 की मौत, 3 गंभीर

 Two killed in a car rammed into a truck parked late at night 3 injured in Banda
रोते-बिलखते परिजन।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में मंगलवार तड़के सुबह हुए एक दर्दनाक भीषण हादसे में अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर में एक कार ट्रक से जा टकराई। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले दोनों बांदा के छोटी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

 Two killed in a car rammed into a truck parked late at night 3 injured in Banda
पिता-पुत्र की फाइल फोटो।

मौके पर पहुंची चिल्ला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से दो लोगों के गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि मृतक फूलचंद्र गुप्ता के बेटे अनमोल (25) की बीते दिवस कानपुर में हादसे में मौत हो गई थी। उसकी खबर पाकर पिता, बेटे और परिचित कानपुर जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

Two killed in a car rammed into a truck parked late at night 3 injured in Banda
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन।

कानपुर जाते वक्त हुआ हादसा

बताया जाता है कि बीती देर रात करीब 1 बजे चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के नजदीक तेज रफ्तार बेकाबू कार अन्ना मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 Two killed in a car rammed into a truck parked late at night 3 injured in Banda
घायल संजय।

मरने वालों में छोटी बाजार निवासी फूलचंद्र गुप्ता (55) पुत्र श्याम लाल तथा रवि (32) पुत्र अवधेश शामिल हैं। मृतक फूलचंद्र की बाजार में मिठाई की दुकान है और रवि गुप्ता उनके पड़ोसी हैं। हादसे में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः बांदा में विस्फोटक से लदी स्कार्पियो बरामद, पुलिस को चकमा दे भाग निकले 3 बदमाश 

घायलों में फूलचंद्र के दूसरे बेटे कुक्कू (28) के अलावा हर्षित (27) संजय (35) पुत्र बाबू सिंह शामिल हैं। चिल्ला एसओ विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने घायल कुक्कू और हर्षित को कानपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि कुक्कू को कानपुर के रीजेंसी तथा हर्षिक को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल संजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में ट्रेन से गिरे स्टेनो की बाल-बाल बची जान, महिला गंभीर