Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

आईआईटी (IIT) कानपुर के दो प्रोफेसर सर्ब-स्टार से सम्मानित

IIT kanpur awarded profesior

समरनीति न्यूज, कानपुरः भारत सरकार की ओर से आईआईटी (IIT) कानपुर के दो प्रोफेसर सर्ब-स्टार से सम्मानित हुए हैं। इन दोनों प्रोफेसरों को उनके द्वारा इंजीनियरिंग तथा विज्ञान के क्षेत्र में विशेष अनुसंधान के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (सर्ब) की ओर से किया गया है। इनमें एक केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के डा अनिमान्ग्सू घटक तथा दूसरे प्रोफेसर डा जयंत सिंह हैं। बताते हैं कि अलग-अलग श्रेणियों के सात लोग सम्मानित हुए हैं।

IIT कानपुर के ही छात्र रहे हैं दोनों प्रोफेसर

इनमें इंजीनियरिंग साइंसेज के अंतर्गत पुरस्कार पाने वाले 3 प्रोफेसरों में दो कानपुर आईआईटी के हैं। बताते चलें कि भारत सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार में 15000 रुपए की प्रति माह फेलोशिप दी जाती है। इतना ही नहीं तीन साल तक प्रतिवर्ष 10 लाख का अनुसंधान अनुदान भी दिया जाता है। बताया जाता है कि डा घटक और डा सिंह कानपुर आईआईटी के पूर्व छात्र भी हैं। डा घटक ने जहां 1998 में आईआईटी कानपुर से एमटेक कर रखा है तो वहीं डा सिंह ने 1997 में कानपुर आईआईटी से ही बीटेक किया था। आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करंदीकर और उप निदेशक प्रो मणींद्र अग्रवाल ने दोनों सम्मानित होने वाले प्रोफेसरों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ेंः आईआईटी में विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी प्रोफेसर को हटाया गया

ये भी पढ़ेंः Missile man-एपीजे अब्दुल कलाम Film का फर्स्ट लुक रिलीज