Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : DIG समेत 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

UP : fraud case against 4 including DIG in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। महानगर कोतवाली में शुक्रवार को वायरलेस विभाग के डीआइजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत कुल 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। बताते हैं कि डीआईजी, उनकी पत्नी के अलावा दारोगा ब्रजेश सिंह व चंद्रपाल सिंह को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

जरूरत बताकर लिए 5 लाख

सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले में आरोप है कि डीआईजी ने अपना फ्लैट बेचने के नाम पर 5 लाख रुपए एडवांश लिए। इसके बाद एडवांश वापस नहीं किया।

ये भी पढ़ें : आईपीएस सुरेंद्र दास को देखने कानपुर पहुंचे डीजीपी बोले, अब भगवान के हाथों में..

आरोप है कि डीआईजी ने पैसे की जरूरत बताकर सरिया कारोबारी से फ्लैट बेचने के नाम पर 5 लाख रुपए एडवांश ले लिए थे। इसके बाद न तो फ्लैट बेचा और न ही व्यापारी को एडवांश की रकम ही लौटाई। बाद में पीड़ित व्यापारी रमेश कुमार गुप्ता ने परेशान होकर कोतवाली में तहरीर दी है। बाद में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : UP : Big News – तबादले-पोस्टिंग में दोषी मिले दो IPS पर FIR, अब होंगे सस्पैंड