Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Lockdown: ‘राजनीति’ से परे राजनीति के योद्धा, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और..

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना संकट ने हर व्यक्ति की दिनचर्या बदलकर रख दी है। फिर चाहे आम आदमी हो या खास। हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। इसी में राजनीति के कुछ योद्धा ऐसे भी हैं जो कोरोना संकट में लीग से हटकर नेक कार्य में जुटे हैं। इन्हीं में शामिल यूपी की राजनीति का एक बड़ा नाम कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का है। कानून मंत्री रोजाना सैकड़ों परिवारों के लिए दो जून की रोटी का बंदोबस्त कर रहे हैं। राशन, लंच पैकेट और जरूरत के सामान का वितरण उनकी दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है। न कोई दिखावा, न कोई प्रचार, बस नेक काम।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

बड़ा दायित्व निभा रहे कानून मंत्री और उनकी पत्नी

जी हां, लाॅकडाउन की अवधि में कानून मंत्री पाठक द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के साथ-साथ अन्य इलाकों में सैकड़ों जरूरतमंदों तक राशन और दूसरा जरूरत का सामान भिजवाया जा रहा है।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

यह नेक काम करने में वह अकेले नहीं हैं, बल्कि उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं और उनका साथ दे रही हैं।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

सैंकड़ों परिवारों को दो जून की रोटी का बने सहारा

रोज सैकड़ों लोगों के लिए राशन और जरूरत का सामान लेकर उनकी गाड़ियां घर से सुबह निकलती हैं। गरीबों के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करके वापस लौटती हैं।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

अच्छी बात यह है कि इस काम को किसी दिखावे से दूर कानून मंत्री श्री पाठक द्वारा इतनी सादगी और धार्मिक रूप से किया जा रहा है कि इसे सिर्फ उनके जानने वाले ही जानते हैं।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

सादगीपूर्ण ढंग से धार्मिक रूप में जनसेवा जारी

यही वजह है कि जो जानते हैं वे उनके कायल हो रहे हैं। इनका काम दूसरे राजनेताओं से अलग बिल्कुल शांत ठंग से चल रहा है। सबको बिना शोर-शराबे के साथ मदद मिल रही है।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

हालांकि, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बारे में एक बात जगजाहिर है कि जो उनके पास किसी मदद की आस में पहुंचता है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता। फिर चाहे उनके विरोधी ही क्यों न रहे हों।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

कानून मंत्री की सह्रदयता से वाकिफ हैं सभी

उनको करीब से जानने वाले लोग उनकी इस सह्रदयता से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। कोरोना संकट में लागू लाकडाउन के दौरान तो जैसे जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही उन्होंने अपना ध्येय बना लिया है।

UP Law Minister Brajesh Pathak is distributing food grains and essential commodities to poor in lockdown

नेक कार्य में ताकत बनीं पत्नी नम्रता पाठक

इसी पुनीत दायित्व को निभाते हुए रोजाना कैबिनेट मंत्री श्री पाठक लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन के पैकेट और राशन के साथ ही अन्य जरूरी सामान का वितरण करा रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नम्रता उनकी ताकत बनकर उभरी हैं।

ये भी पढ़ेंः कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने की कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात, भावुक हुईं मां

नम्रता न सिर्फ लंच पैकेट पैक कराती हैं, बल्कि राशन और दूसरा सामान ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसका भी पूरा ख्याल रखती हैं। बहराल, संकट के दौर में राजनीति के ये योद्धा राजनीति से बिल्कुल परे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के लिए रामायण के ‘जामवंत’ ने कही यह बड़ी बात