Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में लाॅकडाउन तोड़ने वालों को महिला एसपी ने दिलाई शपथ

Women SP administered oath to those who broke lockdown in kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में अभी एक दिन पहले सोमवार को ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के कोरोना वायरस से पाजीटिव होने की बात सामने आई है। हालांकि, सरकार पहले ही कानपुर में लाकडाउन घोषित कर चुकी है। इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार और प्रशासन की तमाम जागरुक करने की कोशिशें एक तरह से नाकाफी साबित हो रही हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि सबकुछ खुद उनकी ही सुरक्षा और देश-समाज की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।

लाॅकडाउन में बेवजह घूमने निकले थे युवक

मंगलवार को कुछ ऐसे युवक बेवजह एक साथ सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दिए तो एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने उनको रोककर सबक सिखाया। साथ ही बीच सड़क पर खड़ा करके दोबारा घर से बाहर न निकलने की शपथ दिलाई। इन युवकों ने शपथ ली कि दोबारा जरूरी काम होने पर ही घर से निकलेंगे। वह भी ग्रुप में नहीं, बल्कि एक-एक करके। इसके साथ ही वहां से गुजर रहे बाकी लोगों को भी इससे सबक मिला, कि उनको बेवजह बाहर घूमने नहीं निकलना है।

ये भी पढ़ेंः Tv Actress निया शर्मा की अजीब सी अपील, बोलीं- भाड़ में जाएं, लेकिन..

ये भी पढ़ेंः अनोखी बातः ‘जनता कर्फ्यू’ में जन्मी बेटी, ‘कोरोना’ रखा नाम