Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

महोबा में युवक की गोली मारकर हत्या, मछली पालन बना कारण

In Banda man murdered

समरनीति न्यूज, बांदा/महोबाः एक युवक की मछली चोर पकड़वाने के नाम पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। बताते हैं कि हत्या का कारण मछली पकड़ने को लेकर विवाद है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलखी गांव निवासी मृतक हरिशचंद्र बीती रात अपने घर पर मौजूद था।

घर से बुला ले जाकर वारदात

इसी दौरान महाप्रसाद कुशवाहा उनके घर आया और बोला, तालाब में मछली चोरी हो रही है और अगर चोरों को पकड़ना है तो चलो। बताते हैं कि तालाब में समिति द्वारा मछली पालन होता है जिसमें हरिशचंद्र भी सदस्य था। वह तुरंत ही चोरों को पकड़ने निकल पड़ा। मृतक के चचेर भाई महेश ने बताया कि जैसे ही तालाब के किनारे की तरफ पहुंचे तभी सामने से गोली चली और सीधे हरिशचंद्र के सिर में जा धंसी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चाचा परमलाल ने बताया कि मौके पर उन्होंने गांव के ही सतीश और केदार को गोली मारकर भागते हुए देखा है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दे चुके थे।

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम