Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, मुरादाबाद-उन्नाव समेत कई जिलों के SP/SSP बदले

ips transffer symbolice photo

आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। आज शुक्रवार देर शाम यूपी सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 4 जिलों के एसएसपी और एसपी भी बदले गए हैं। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के चलते कार्यमुक्त किया गया है। अब उनकी जगह दिनेश कुमार सिंह, बाराबंकी के नए एसपी होंगे। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हेमराज मीना मुरादाबाद के नए SSP

इसी तरह कौशांबी में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को मुरादाबाद का एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं उन्नाव के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। वहां सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी बनाकर भेजा गया है। वह अबतक प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक रेलवे के तौर पर काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात ओमवीर सिंह को गाजीपुर जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

यह है तबादले की पूरी सूची

10 IPS officers transferred in UP, SP/SSP of many districts changed

आईपीएस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कौशांबी का एसपी बनाया गया है। अबतक वह कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर काम कर रहे थे। मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद से डीजीपी मुख्यालय संबंद्ध कर दिया गया है। बोत्रे रोहन प्रमोद को एसपी गाजीपुर के पद से हटाकर प्रतिक्षा सूची में डाला गया है।

ये भी पढ़ें : UPPolice : पुलिस चौकी में चोरी, दरोगा का पिस्टल-कारतूस और वर्दी तक ले गए चोर