Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा में चित्रकूटधाम मंडल के 15 डाकपाल सम्मानित

15 postmen of Chitrakoot Dham division honored in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : कोरोना महामारी के बीच आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल के 15 शाखा डाकपालों को डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र और उपहार भी दिए। यह कार्यक्रम बंगालीपुरा स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित हुआ। इस सम्मान समारोह में बांदा के शाखा डाकपाल रामसेवक गिरवा, जगदीश प्रसाद पैगंबरपुर, विनोद सिंह, सुभाष चंद मडोलीकला पैलानी सम्मानित किया गया। खास बात यह है कि कोरोना काल में डाक पाल ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसलिए यह बात और ज्यादा अहम हो जाती है।

सम्मानत के साथ प्रशस्तिपत्र सौंपा गया

इसी तरह राजेंद्र कुमार द्विवेदी सेमरीवासेपुर, हमीरपुर जिले से उमाशंकर, देवीचरण, रामकुमार तिवारी, महोबा जिले से राम सिंह, रमेश कुमार, जनार्दन शर्मा, राम विनोद, चित्रकूट जिले के सीताराम, कपिलदेव त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, इन सभी को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : बांदा में खुलेआम ओवर-रेट बिक रही अंग्रेजी-देशी शराब, सवालों के घेरे में आबकारी विभाग

इस मौके पर डाक अधीक्षक सहित सहायक अधीक्षक भानु प्रताप सिंह हमीरपुर, एसपी सिंह महोबा, श्रवण कुमार, संदीप चैरसिया, पोस्ट मास्टर विजय त्रिपाठी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर अमित कुमार (बांदा) मनमूरत सिंह (महोबा), परितोष सिंह (कर्वी) समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Covid19 : बांदा में कोरोना से 1 की मौत, 36 नए पाॅजिटिव केस मिले