Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

#Accident : अमरोहा में हादसा, दो स्वास्थ्य कर्मियों की मौत से कोहराम

Accident in Amroha, uproar over  death of two health workers

समरनीति न्यूज, अमरोहा : जिले में एक कार और बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों स्वास्थ्य कर्मी थे। बाद में दोनों की मौत हो गई। दो स्वास्थ्य कर्मियों की मौत से वह हड़कंप मच गया। विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

बताया जाता है कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के बिजली घर के पास एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अमरोहा नगर के मोहल्ला वासुदेव नगर के रहने वाले आलोक दिवाकर (35) तथा कुरेशी शिवनगर के महेश सिंह की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : बांग्लादेश से विस्थापित हिंदू परिवारों को CM Yogi की सौगात, घर के साथ खेती की जमीन भी..

दोनों नौगांवा सादात स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात थे। बताते हैं कि मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने पर दोनों घर लौट रहे थे। आलोक दिवाकर की पत्नी कोशिका और बेटे अंश रो-रोकर बेहाल हैं। इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : GSVM : प्राइवेट प्रैक्टिस पर डाक्टर दंपती निलंबित, आयकर छापे में भी आए थे नाम