Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : बांदा में हादसा, जलशक्ति राज्यमंत्री के चचेरे भाई की हादसे में मौत

Accident in Banda, Minister of State for Jal Shakti Ramkesh Nishad's cousin dies

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री के चचेरे भाई बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद परिवार के लोग उनको ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां इलाज चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उधर, समरनीति न्यूज से बातचीत में जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। वह इससे काफी दुखी हैं। जल्द ही लखनऊ से घर पहुंच रहे हैं।

दो साल पहले हुई थी शादी, परिवार में कोहराम

बताया जाता है कि पैलानी थाना क्षेत्र में पैलानी डेरा के रहने वाले रोहित (23) पुत्र शिवनारायण उर्फ झरोखा निषाद खेत की रखवाली के लिए घर से निकले थे। शाम को बाइक से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान पशु बाजार के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लहूलुहान हालत में परिजन उनको ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि शिवनारायण उर्फ झरोखा राज्यमंत्री श्री निषाद के चाचा हैं। पूरा परिवार खेती-किसान करता है। दो साल पहले ही रोहित की शादी हुई थी। परिवार में हादसे से कोहराम मच गया है। वह परिवार में पत्नी आरती के अलावा 3 माह का बेटा ऋषभ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : UP : भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक