Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

UP : भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक

in Uttar Pradesh 8 killed and more than 25 injured in horrific road accident

समरनीति न्यूज, लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। छह घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हादसा लखीमपुर के धौरहरा क्षेत्र में बस और डीसीएम की टक्कर से हुआ। बताया जाता है कि डीसीएम लखीमपुर से बहराइच की ओर जाते समय शारदा पुल पर अनियंत्रित हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक

इसके बाद एक बस से जा टकराई। टक्कर बेहद तेज थी। बताते हैं कि बस सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ा। 25 को अस्पताल भेजा गया। इनमें से 6 को गंभीर हालत होने की वजह से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन मौके पर पहुंचे। कमिश्नर रोशन जैकब भी लखीमपुर पहुंची हैं। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

ये भी पढ़ें : UP : अयोध्या में लता चौक का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहीं ये बातें