Wednesday, October 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हादसा, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत, एक घायल

 

Accident in Banda, two dead including head constable, one injured

समरनीति न्यूज, बांदा : तिंदवारी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर हो गई। इससे एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि हादसा तिंदवारी कस्बे में पेट्रोलपंप के पास हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल का नाम बोधमणि चौबे था।

शराब के नशे में थे दूसरी बाइक सवार युवक

वह कौशांबी जिले के रहने वाले थे। इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक की भी मौत हो गई है। वहीं उसके साथ बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक पुलिस कर्मी के परिजनों को सूचित करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार युवक शराब के नशे में थे। उनकी जेबों से भी शराब की बोतलें मिली हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : UP : सिपाही ने दुष्‍कर्म कर अश्लील वीडियो बना युवती को किया ब्‍लैकमेल, महिला पुलिस कर्मियों समेत 7 लाइन हाजिर