Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

BandaPolice : बांदा डीआईजी ने अधीनस्थों को कराया तगड़ा होमवर्क, खुद भी की पैदल गश्त

Banda DIG did strong homework to subordinates, patrolled himself on foot

समरनीति न्यूज, बांदा : आज यहां चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी विपिन मिश्रा ने आगामी त्यौहार बकरीद और कांवर यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी निर्देश दिए। डीआईजी श्री मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने स्तर से हर छोटी से छोटी बात पर नजर रखें।

डीआईजी ने दिए ये निर्देश

माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती से निपटें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई सोशल मीडिया पर अफवाह तो नहीं फैला रहा है।

Banda DIG did strong homework to subordinates, patrolled himself on foot

इन सभी बिंदुओं को लेकर डीआईजी श्री मिश्र ने अपने कैंप कायार्लय में बांदा एसपी अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा और अन्य राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की। इतना ही नहीं, डीआईजी शाम को पुलिस अधिकारियों के साथ शहर का हाल जानने निकले। खुद पैदल गश्त की, लोगों से बातचीत भी की। शहर की भौगोलिक स्थिति से भी रूबरू हुए। इस मौके पर सीओ सिटी राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि पुलिस अधिकारी बकरीद और कांवर यात्रा को लेकर काफी सचेत हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में इस बड़ी गारमेंट्स दुकान पर GST छापे से हड़कंप, करोड़ों के हेरफेर का अंदेशा