Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

यूक्रेन में फंसा बांदा का MBBS छात्र, परिजनों की नींद उड़ी

Banda MBBS student trapped in Ukraine, family members fell asleep

समरनीति न्यूज, बांदा : रूस और यूक्रेन में युद्ध हो रहा है। ऐसे में बुंदेलखंड के बांदा का एक छात्र भी वहां फंसा हुआ है। यह छात्र बांदा जिले के बिसंडा का रहने वाला है जो कि एमबीबीएस का छात्र है। बताते हैं कि छात्र वहां डाक्टरी की पढ़ाई करने गया हुआ है। इधर छात्र के परिवार के लोगों भी नींद उड़ गई है। माता-पिता और परिवार के लोग रात-दिन टीवी पर नजरें लगाए हैं। छात्र का परिवार टीवी से यूक्रेन के हालात देख रहा है। परिवार वालों का कहना है कि यूक्रेन में फंसे बेटे की बेहद चिंता है।

लड़ाकू विमान और धमाकों की गूंज से दहल रहा इलाका

मोबाइल पर नीरज ने बताया था कि रात-दिन लड़ाकू विमानों की आवाज और धमाकों से इलाके गूंज रहे हैं। वे लोग डरे हुए हैं। सभी घरों में कैद हैं। राशन भी खत्म होने वाला है। दूसरी ओर एटीएम में पैसे खत्म हो रहे हैं। छात्र नीरज के पिता नरेश गुप्ता बिसंडा के मोहल्ला मानस चौक में रहते हैं। उनकी वहां किराने की दुकान है। पिता का कहना है कि बेटा नीरज 4 साल से यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहा है। बताया कि गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद शुक्रवार रात लगभग 12 बजे नीरज से मोबाइल पर बात हुई थी। लगातार बात हो रही है, लेकिन चिंता भी बनी हुई है।

ये भी पढ़ें : क्रूरता : बांदा में शिकारियों ने घात लगाकर काले हिरन को मारा, 4 गिरफ्तार