Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

हादसे में मां-बेटे की मौत, महिला सीओ ने दिखाई मानवता, पढ़ें पूरी खबर..

Banda News : Bike-riding mother and son died due to car collision, CO City showed humanity and sent injured to hospital

समरनीति न्यूज, बांदा : आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मां और उनके मासूम बेटे की मौत हो गई। मृतक महिला गर्भवती भी थीं। यह सड़क हादसा बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में हुआ। वहां मटियारा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार महिला, उनके 4 साल के बेटे की मौत हो गई।

8 माह की गर्भवतीं थीं मृतक मिथिलेश कुमारी, 4 साल का था बेटा

हादसा परिवार को बड़ा दुख देने वाला रहा। बताते हैं मृतक मिथलेश कुमार 8 माह की गर्भवती थीं। वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने ही डाक्टर के पास जा रही थीं।

Banda News : Bike-riding mother and son died due to car collision, CO City showed humanity and sent injured to hospital

सीओ ने अपनी गाड़ी से भिजवाया घायलों को अस्पताल

वहीं बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई। एंबुलेंस को बुलवाया। बाद में एंबुलेंस आने में देरी देखते हुए अपनी गाड़ी से तुरंत घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचीं। सीओ ने मानवता का परिचय दिया। अमूमन पुलिस का यह रूप आजकल कम ही देखने को मिलता है। वरना अधिकारी गाड़ी में बैठकर मोबाइल ताकते ही नजर आते हैं।

Banda News : Bike-riding mother and son died due to car collision, CO City showed humanity and sent injured to hospital

बताया जाता है कि मृतक महिला का नाम मिथलेश कुमारी (25) था। दरअसल, बबेरू के टोला कला के रहने वाले संजय पाल की पत्नी मिथलेश कुमारी 8 महीने की गर्भवती भी थीं। उनके पति अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं। आज चेकअप के लिए वह मुरवल गांव के रहने वाले अपने भांजे विपिल (18) के साथ डाक्टर के यहां जा रही थीं। इसी दौरान मटियारा नाला के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार से बाइक की टक्कर हो गई। उधर, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : मंदिर में दर्शन के बाद ठिकाने लगानी थी लाश, फिर ऐसे खुला मामला, कानपुर के युवक की बांदा लाकर हत्या