Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Banda News : लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, हत्या का आरोप

Banda News : Dead body of a young man found at sister's house, accused of murder, police said prima facie
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : घर से निकले एक स्नातक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस ने दर्ज कर रखी थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने से छात्र की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है। वह मूलरूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला था। बताया जाता है कि मूलरूप से फतेहपुर जिले के सुमालीपुर गांव के रहने वाले कुंभकरण के बेटे अखिलेश (23) बबेरू के मनोरथ थोक स्थित ननिहाल में रहते थे। वह बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे।

27 अगस्त से लापता था छात्र

शनिवार 27 अगस्त को किसी काम से घर से निकले। फिर वापस नहीं लौटे। 29 अगस्त को तिंदवारी रोड पर सैमरी नाले के पास एक युवक का शव मिला। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें : बांदा पहुंचे मंत्री दयाशंकर, बाल गंगाधर तिलक की मूर्ति का अनावरण

घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलें और जहरीले पदार्थ की शीशियां मिलीं। बाद में सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर छात्र के मामा ईश्वरी प्रसाद ने उसकी पहचान की। मामा समेत परिवार के लोगों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार पाठक का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नए पदाधिकारियों की नियुक्त