Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : सदर विधायक ने डीएम से कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना में धनउगाही की शिकायतें

Banda : Public representatives showing their problems, narrating their problems more

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला मुख्यालय पर आज शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक को लेकर शासन की मंशा थी कि जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं पर अधिकारियों से बातचीत करें। उनको निर्देश दें कि लोगों की समस्याओं को दूर करें। दरअसल, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने की। इसमें सदर विधायक बांदा, प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वन विभाग की ओर से निम्नीपार पहाड़ी बाबा के स्थान पर एक पेड़ गिर गया था। उसे अबतक नहीं हटाया गया है।

जल्द निस्तारण का आश्वासन

इससे जनमानस को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सदर विधायक की ओर से लगभग आधा दर्जन सड़कों के किनारे फलदार वृक्ष रोपण कराने का आग्रह किया गया। उन्होंने एक गंभीर बात भी उठाई, कहा कि लोग शिकायत कर रहे हैं कि लेखपाल पात्र लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना शहर में अवैध धन उगाही कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से मामले की रैंडम जांच कराने का अनुरोध किया। नरैनी विधायक, बबेरू विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने भी समस्याएं बताईं।  जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें : करनी का फल : 6 STF जवानों के हत्यारे 11 डकैतों को उम्रकैद, विशेष अदालत ने सुनाई सजा