Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सपा के जीतने की चर्चा, हंगामे के बीच रिकाउंटिंग का शोर, सपा विधायक का आरोप

Banda : SP snatched seat from BJP ! Amidst uproar, the noise of recounting, SP MLA said-I will be dishonest

समरनीति न्यूज, ब्यूरो (बांदा) : जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जसपुरा-प्रथम वार्ड-12 के लिए हुए चुनावों की आज मतगणना हुई। सपाइयों का कहना है कि यह सीट भाजपा से समाजवादी पार्टी ने बीजेपी से छीन ली है। सपा विधायक विशंभर यादव ने कहा कि सपा की महिला प्रत्याशी असरफुन निशां जीत गई हैं। अब भाजपा बेइमानी करके इस सीट को जीतने के लिए रिकाउंटिंग कराने की तैयारी में है। सपा विधायक का कहना है कि सपा की प्रत्याशी असरफुन निशां को करीब 4264 वोट मिले हैं। विधायक ने कहा कि सपा प्रत्याशी करीब 1100 वोटों से जीती हैं। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्र में चर्चाएं तेज हैं। गहमागहमी बनी हुई है। अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

विधायक बोले, अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

मतगणना स्थल मधुसूदन कालेज में हंगामे के बीच रि-काउंटिंग का शोर जारी है। मौके पर हंगामा हो रहा है। उधर, सपा विधायक का कहना है कि घपला करने के लिए रि-काउंटिंग कराने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को फोन कर रहे हैं, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं। जानकारी के लिए नोडल अधिकारी सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य को फोन किया गया। मगर उनका भी मोबाइल स्विच आफ है। मौके पर सपा और भाजपा के स्थानीन नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। पुलिस बल तैनात है। हंगामा जारी है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, बहन को लेकर इस बात पर भिड़े..