Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Update-बड़ी खबर : पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राजभर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Big news : Former BSP leader Nasimuddin Siddiqui and Rajbhar arrested, sent to jail

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : आज मंगलवार शाम यूपी की बड़ी खबर सामने आ रही है। बसपा के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजभर को गिरफ्तार हो गए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। दोनों ही नेताओं ने आज एमपीएमएलए अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके साथ ही कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी भी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। बताते चलें कि दोनों पर भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी एवं मंत्री स्वाति सिंह की बेटी और परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कुर्की के आदेश हुए थे। कोर्ट में पेशी पर दोनों नेता कई बार से पेश नहीं हो रहे थे।

भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी

इसके बाद दोनों कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले कोर्ट ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था। इस मामले में तीन अन्य आरोपी मेवालाल गौतम व अतर सिंह राव और नौशाद अली अदालत में पेश हो गए थे। इस मामले में वर्ष 2016 में 22 जुलाई को दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें नसीमुद्दीन व राजभर समेत अन्य लोग आरोपी थे।

ये भी पढ़ें : नसीमुद्दीन सिद्दीकी की MLC सदस्यता रद्द, किसी जमाने में मायावती के थे खास