Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : केंद्रीय विद्यालयों में MP कोटा खत्म, अब नहीं चलेगी सांसदों की सिफारिश

Breaking : Now recommendation of MPs will not work, MP quota ends in Kendriya Vidyalayas

आशा सिंह, ब्यूरो (लखनऊ) : केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए अब सांसदों की सिफारिश नहीं चलेगी। केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश अब किसी भी तरह के कोटे से नहीं होंगे। सभी एडमिशन सामान्य प्रक्रिया से होंगे। दरअसल, सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों में किसी भी तरह के कोटे पर रोक लगा दी है। इसी क्रम में सांसद कोटे पर भी रोक लगा दी गई है। अब सभी एडमिशन बिना सिफारिश और कोटे के होंगे। बताते चलें कि सांसद व अन्य कोटों पर हजारों सीटें भर जाती थीं। इस कारण बहुत से गरीब बच्चे एडमिशन से छूट जाते थे।

बाकी कोटों पर पहले ही लग चुकी है रोक

जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश बिना किसी कोटे से मिलेगा। केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन बिना किसी सिफारिश के साथ होंगे। अग्रिम आदेश तक किसी भी तरह के कोटे पर पूरी तरह से रोक रहेगी। बताते चलें कि केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए बाकी कोटे पहले ही खत्म कर दिए गए हैं। बाकी एक बचे सांसद कोटे पर भी अब रोक लगा दी गई है। इसे लेकर काफी दिनों से संसद में भी गहमागहमी थी।

ये भी पढ़ें : UP : हैकर्स के निशाने पर यूपी की योगी सरकार, ट्विटर एकाउंट हैक.. 

ये भी पढ़ें : हद कर दी : बच्ची के आधार में नाम की जगह लिखा ‘मधु का पांचवा बच्चा’, स्कूल का दाखिले से इंकार