Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP : हैकर्स के निशाने पर यूपी की योगी सरकार, ट्विटर एकाउंट हैक..

TET-2021 : CM Yogi's tough stand, paper leakers will be punished, property will be confiscated

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सरकारी महकमों के कामकाज में ट्विटर की इंपोरटेंस किसी से छिपी नहीं है लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार-02 हैकर्स के निशाने पर आ गई है। सीएम योगी के आफिस के ट्विटर एकाउंट के करीब 50 घंटे बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद पूरे प्रशासन और शासन में हड़कंप मच गया। लगाकार सरकारी विभागों के एकाउंट्स हैक होने से विभागों में खलबली मची हुई है।

साइबर विशेषज्ञ हैकर्स के ट्वीट हटाने में जुटे

दरअसल, यूपी प्रशासन में सोमवार सुबह 11 बजे करीब तब खलबली मची जब हैकर्स ने यूपी सरकार का ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद सरकार के साइबर विशेषज्ञ भी एक्टिव हो गए। साइबर विशेषज्ञ हैकर्स के ट्वीट को एक-एक करके हटा रहे हैं।

Now UP government's Twitter account has been hacked in Lucknow, two more government Twitter handles have been hacked

कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करेगी। यूपी सरकार के साथ-साथ यूपी के के सूचना विभाग के फैक्ट चेक और कांग्रेस पार्टी का भी ट्विटर एकाउंट हैक हो चुका है। सरकारी एकाउंट हैक होने से विभागों में खलबली मची हुई है। साइबर विशेषज्ञ मामले की जांच में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें : हैक होने से बचाए अपना व्हाट्सएप, सेटिंग में करें मामूली सा बदलाव 

ये भी पढ़ें : सीओ को भारी पड़ी महिला सिपाही संग होटल में रंगरलियां, डिमोशन होकर फिर बने इंस्पेक्टर