Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भाजपा नेता के भाई की ट्रेन से कटकर मौत, एक अन्य युवक गंभीर

Old man dies after being hit by train in suspicious circumstances in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : भाई की डांट से नाराज होकर घर से निकले भाजपा नेता के चचेरे भाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव संकट मोचन के सामने स्थित रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला है। बताते हैं कि परिवार के लोगों ने रातभर उसकी तलाश की थी। सुबह उनको शव मिला। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

शहर के अलीगंज का रहने वाला है मृतक हिमांशू गुप्ता

बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मुहल्ले के रहने वाले हिमांशु गुप्ता (20) पुत्र अवधेश गुप्ता का शव आज संकटमोचन मंदिर के सामने रेलवे पटरी किनारे पड़ा मिला। घटना से हड़कंप मच गया। लोगों ने शव की पहचान की। इसके बाद परिवार के लोगों को भी सूचना दी गई।

रात में भाई के डांटने पर निकला घर से, सुबह शव मिला

हिमांशू भाजपा नेता शिवपूजन गुप्ता के चचेरे भाई थे। वह जिला अस्पताल रोड स्थित एक होटल में एकाउंटेंट का काम करते थे। बताते हैं कि रविवार रात काम निपटाकर घर पहुंचे। इसके बाद घर से बिना बताए निकल गए। फिर घर नहीं लौटे।परिजनों को सुबह उनका शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा मिला। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के बड़े भाई शिवम ने घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : कलयुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों से कहा, शादी न कराने पर की वारदात

कहा कि हिमांशू नशे की हालत में घर लौटे थे। बड़े भाई ने डांट दिया। इसी से नाराज होकर बिना बताए घर से चले गए। बाद में ट्रेन से कटकर जान दे दी है। उधर, एक अन्य घटना में गिरवां थाने के खुरहंड गांव के रहने वाले रघुनाथ (20) पुत्र रामभगत रविवार शाम फसल देखने खेत जा रहे थे। रास्ते में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : 7वें चरण में अबतक 21.55% मतदान, सबसे ज्यादा मऊ और सबसे कम..