Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में भाजपा नेता की नई पहल, लोगों को फ्री दिखा रहे ‘The Kashmir Files’

BJP youth leader's new initiative, showing thousands of people free 'The Kashmir Files'

समरनीति न्यूज, कानपुर : राजधानी लखनऊ और कानपुर के बीच स्थित उन्नाव के युवा भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह सनी ने नई पहल की है। दरअसल, शशांक कश्मीर का सच सामने लाने वाली इस संवेदनशील फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से बेहद प्रभावित हैं। यह वजह है कि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म दिखाने का फैसला लिया है। उन्नाव व आसपास के क्षेत्र में भाजपा नेता का यह कदम काफी चर्चा का विषय बना है। लोग बढ़-चढ़कर टिकट लेने पहुंच रहे हैं।

BJP youth leader's new initiative, showing thousands of people free 'The Kashmir Files'

कश्मीर का सच लोगों तक पहुंचाने की कवायद

अबतक करीब 1 हजार लोगों को फ्री टिकट देकर वह निशुल्क फिल्म दिखवा भी चुके हैं। इसके लिए उनके उन्नाव कार्यालय पर वाकयदा सहयोगी मौजूद रहते हैं। लोग वहां पहुंचकर टिकट ले रहे हैं। कोई भी व्यक्ति कानपुर के बड़े थियटर्स के टिकट ले सकता है। इसमें किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है। फ्री फिल्म दिखाने का यह सिलसिला कम से कम पूरे मार्च महीने चलेगा।

BJP youth leader's new initiative, showing thousands of people free 'The Kashmir Files'

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का सच आ रहा सामने

शशांक बताते हैं कि फिल्म के टिकट आन लाइन बुक कराए जा रहे हैं। अगर कोई दिक्कत आती है तो किसी सहयोगी को कानपुर भेजकर टिकट मैनुअली मंगा लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ इतना है कि कश्मीर का वो दर्दनाक सच सभी के सामने आए, जिसे लोगों से छिपाया गया।

BJP youth leader's new initiative, showing thousands of people free 'The Kashmir Files'

अपनी पहल को लेकर भाजपा नेता ने कही यह बात

उन्होंने कहा कि 1090 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का बेहद डरावना दौर रहा। इसे आम लोगों ने सुना जरूर, लेकिन देखा और महसूस नहीं किया। अब फिल्म के जरिए लोग समझ पा रहे हैं कि वह दौर कितना भयावह था।

BJP youth leader's new initiative, showing thousands of people free 'The Kashmir Files'

शशांक कहते हैं कि यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए लोगों तक यह सच पहुंचाने के क्रम में एक छोटी सी पहल की है। बताते चलें कि निश्चित रूप से भाजपा नेता शशांस शेखर का यह प्रयास सराहनीय है। खास बात यह है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : खास खबर : सीएम योगी के साथ स्वतंत्र देव सिंह समेत 3 डिप्टी सीएम ले सकते हैं शपथ, ये चेहरे मंत्रिमंडल में..