Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

खास खबर : सीएम योगी के साथ स्वतंत्र देव सिंह समेत 3 डिप्टी सीएम ले सकते हैं शपथ, ये चेहरे मंत्रिमंडल में..

Special news : 3 Deputy CMs can take oath along with CM Yogi, these faces will be in  cabinet

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा शानदार पारी खेलने जा रहे हैं। जल्द ही नए मंत्रिमंडल की घोषणा के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तारीख घोषित होने वाली है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खास खबर आ रही है कि अबकी बार सीएम योगी के साथ तीन डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। इनमें 3 डिप्टी सीएम में सबसे बड़ा नाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का होगा। संगठन चलाने के मास्टर माइंड स्वतंत्र देव सिंह तीसरे डिप्टी सीएम के तौर पर इस बार पारी खेल सकते हैं। दरअसल, स्वतंत्र देव सिंह ने 2022 के चुनाव में भी शानदार ढंग से संगठन का नेतृत्व किया है। उनकी हर रणनीति सफल रही है।

Special news : CM Yogi suddenly leaves for two days Delhi tour, will meet Home Minister Shah today and PM Modi tomorrow

औपचारिकताएं बाकीं, शीर्ष नेतृत्व से बैठक में सबकुछ तय

दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने में बस कुछ औपचारिकताएं ही बाकी हैं। बाकी सबकुछ सीएम योगी के दो दिन के दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श में तय हो चुका है। अब मंत्रिमंडल में शामिल नामों और सरकार के गठन को लेकर तारीखों का ऐलान भर बाकी है। सूत्र बताते हैं कि दोनों पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा को इस बार संगठन में खास जिम्मेदारी सौंपे जाने की तैयारी है। वहीं 2024 के लक्ष्य को साधने के लिए प्रदेश में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।

By Election - 2020 : BJP List - Backward Card in Bangarmau, Late in Naogaon Sadat Chetan Chauhan's wife gets ticket

62 मंत्रियों के शपथ लेने की खबर, करीब 28 कैबिनेट..

वहीं मंत्रिमंडल में सीएम योगी समेत 62 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें 28 से लेकर 30 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। वहीं 11 से 12 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 23 से 24 राज्य मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। आगरा ग्रामीण से विधायक चुनी गईं पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का नाम भी डिप्टी सीएम की लिस्ट में ऊपर चल रहा है। इसी तरह एके शर्मा का नाम भी डिप्टी सीएम के लिए तेजी से चल रहा है।

ये चेहरे हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

सुरेश खन्ना, ब्रजेश पाठक, सतीश माहाना, राजेश्वर सिंह, जितिन प्रसाद, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन, अनिल राजभर, जैकी जय प्रताप सिंह, बिपिन वर्मा, धर्मपाल लोधी, रमापति शास्त्री, आशीष पटेल, संजय निषाद, ब्रजेश सिंह, अंजुला कोरी, सुरेश पासी, प्रतिभा शुक्ला और मोहसिन रजा के नाम मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय हैं। सूत्रों की माने तो अपना दल तथा निषाद पार्टी के भी कुछ विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी से भाजपा विधायक बने असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, पंकज सिंह, रामपाल वर्मा, अदिति सिंह और राजेश्वर सिंह भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : UP : गुपचुप पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने देवी कन्याओं से लिया आशीर्वाद, महंतों से भी विचार-विमर्श

ये भी पढ़ें : Modi in Bundelkhand : पीएम मोदी बोले-यूपी बोल रहा है आएगी तो बीजेपी ही, आएंगे तो योगी ही