Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : 75 साल की वृद्धा ने ट्रेन से कटकर दी जान

Breaking : 75 years old woman cut her life from train

समरनीति न्यूज, बांदा : नगनेधी गांव की रहने वाली श्रीमति पर्वतीया (75) पत्नी स्व. शुकरूवा कुशवाह ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। उनका शव ट्रैक पर पड़ा मिला था। आसपास के लोगों से जानकारी मिलने पर परिवार के लोग वहां पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अतर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना का कारण पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Banda : तीन दिन मोबाइल से चली लड़ाई, फिर एक ने लगाई फांसी-परिवार में कोहराम  

ये भी पढ़ें : नसीमुद्दीन के साले मुमताज पर 8 लाख जुर्माना, रहमान स्टोर पर भी तगड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें : बांदा की छात्रा नंदनी ने रांची में किया नाम रोशन, सम्मान..