Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, BJP से टूटा गठबंधन, नई सरकार का दावा

Breaking : Bihar CM Nitish Kumar resigns, alliance broken with BJP, claims new government

समरनीति न्यूज, डेस्क : बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के साथ ही नीतिश कुमार ने नई सरकार बनाने के लिए 160 विधायकों के समर्थन का भी दावा किया है। बताते चलें कि बिहार में जेडीयू के नीतिश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई थी। अब बीजेपी से उनका गठबंधन टूट गया है।

पहले से थी गठबंधन टूटने की अटकलें

हालांकि, काफी दिनों से इसकी अटकलें लगाई जा रही थीं। दरअसल, दोनों पार्टियों के बीच काफी दिन से खटपट चल रही थी। बयानबाजी भी खूब हो रही थी। इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने मीडिया से कहा है कि बीजेपी के साथ उनको एक नहीं, बल्कि कई दिक्कतें थीं। नीतीश ने कहा कि उनके नेता बाद में विस्तार से सबकुछ बताएंगे। अभी के लिए नीतीश, तेजस्वी यादव के घर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें : UP : योगी के मंत्री को 1 साल की सजा, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया था आज अदालत में सरेंडर