Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : योगी के मंत्री को 1 साल की सजा, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया था आज अदालत में सरेंडर

Kanpur : Cabinet minister sentenced to 1 year imprisonment, fined Rs 1500, released on bail

समरनीति न्यूज, कानपुर : Rakesh Sachan News यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए मंत्री राकेश सचान को 1 साल के कारावास और 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस दौरान सचान के अधिवक्ता और अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही। मामले को लेकर पहले से ही गहमागहमी थी।

जमानत भी मंजूर

साथ ही कोर्ट ने उनकी जमानत भी मंजदूर कर दी। मंत्री को 20-20 हजार के दो बंधपत्र एवं एक निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा हैकि दरवाजे बंद करके मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट रूम में सिर्फ अधिवक्ता ही मौजदू रहे। मंत्री के सरेंडर को लेकर कटहरी परिसर में सुबह से ही काफी हलचल थी। सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें : फजीहत के बाद : कैबिनेट मंत्री सचान आज कर सकते हैं अदालत में समर्पण, नहीं लिखी गई FIR