Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News : बांदा में 23 महंगे एंड्रायड चोरी फोन संग पकड़े गए झारखंड के 4 युवक

Breaking News : 23 youths from Jharkhand caught with Android stolen phone in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन से चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 23 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चारों अभियुक्त झारखंड के हैं। यह रेलवे स्टेशन और उसके इर्द-गिर्द लोगों को मोबाइल पलक झपकते पार कर देते थे। सभी मोबाइल चोरों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रेलवे स्टेशन और अन्य इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गईं थीं।

चारों को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा

आए दिन किसी न किसी यात्री या अन्य लोगों को मोबाइल चोरी हो रहा था। एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए काफी दिनों से सुरागरसी कर रहे थे। शनिवार की रात कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर चारों युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि चारों युवक झारखंड के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में यमुना नदी में ट्रक पलटा, एक शव मिला-अन्य की तलाश  

अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक महतो पुत्र इंदल प्रसाद निवासी थाना तीन पहाड़ जिला साहेबगंज झारखंड, रोहन कुमार पुत्र नेपाल महतो निवासी थाना तीन पहाड़ जिला साहेबगंज, शेखर कुमार पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल नपद साहेबगंज झारखंड, सागर कुमार यादव पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड बताया है। पुलिस चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनको जेल भेज रही है।

ये भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसी बांदा की MBBS छात्रा अलिशा और छात्र हेमेंद्र, परिवारों की भावुक अपील