Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में पूर्व भाजपा विधायक, बेटे समेत 6 के खिलाफ मुकदमा 

UP : fraud case against 4 including DIG in Lucknow

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में पूर्व भाजपा विधायक राजकरन कबीर, उनके बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बताते हैं कि कालिंजर थाना क्षेत्र के सौंता गांव के रहने वाले श्रीराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पिता मइयादीन ने वर्ष 2014 में एक बीघा खेत खरीदा। इसके बाद उसी में घर बनाकर रहने लगे। कहा कि बीते वर्ष उसी जमीन का कुछ हिस्सा पिछले साल पूर्व विधायक के बेटे के नाम कर दिया।

अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज

आरोप है कि पूर्व विधायक ने बेटे व साथियों संग 26 फरवरी को उसके मकान के पीछे आग लगा दी। बाद में धमकियां देते हुए भाग गए। पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ितों ने अदालत की शरण ली। कालिंजर थाना पुलिस ने नरैनी के पूर्व भाजपा विधायक राजकरन कबीर व उनके पुत्र अमित कबीर (मुरवां) समेत कैलाश गुप्ता व अंकित गुप्ता (किदवई नगर, नरैनी), रावेंद्र त्रिपाठी (गुमानगंज, नरैनी), वीरेंद्र कुमार (परमा पुरवा, गुढ़ाकलां) समेत 2 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है।

ये भी पढ़ें : बांदा PWD : रायल्टी घोटालेबाजों के पीछे कौन..? लखनऊ तक हल्ला, फिर भी जांच रफ्तार सुस्त