Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : दरोगा व 3 होमगार्डों पर मुकदमा, महिला को धमकाने का मामला

Woman sued inspector husband 5 days before retirement for rape-misdeed

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में एक महिला को घर में घुसकर धमकियां देने के मामले में थाने के दरोगा व तीन होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक को दी गई है। मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि पैलानी की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला निधि वर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले की शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि 19 मार्च 2020 को वह घर पर अकेली थी।

राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग के निर्देशों पर एक्शन

इसी दौरान थाने का दरोगा धीरेंद्र पांडेय और होमगार्ड शंकर द्विवेदी, राम विशाल व बरदानी उसके घर आए और पति को थाने भेजने को कहा। शाम को फिर घर पहुंचे और पति को थाने न भेजने पर जातिसूचन गालियां देते हुए अभद्रता करने लगे। आयोग अध्यक्ष के आदेश पर पैलानी थाना पुलिस ने दरोगा और तीन होमगार्डके विरुद्ध मुकदमा लिखा है। विवेचना सदर पुलिस उपाधीक्षक को दी गई है। उधर, पैलानी थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति का कहना है कि दरोगा और होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज दोने के बाद जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : बांदा में हादसा, जलशक्ति राज्यमंत्री के चचेरे भाई की हादसे में मौत