
समरनीति न्यूज, बांदा : शहर कोतवाली पुलिस भले ही लाख दावे करे, लेकिन शहर में अराजक तत्वों का काफी बोलबाला है। डीएम कालोनी रोड से लेकर आवास विकास जैसे पाश इलाकों में दिन ढलते ही अराजकतत्वों का बोल-बाला शुरू हो जाता है। कारों में बैठकर शराब का दौर चलता है। फिर आम लोगों को परेशान किया जाता है। ऐसे ही एक मामले में शहर के आवास विकास कालोनी में एक डाक्टर के घर का लोहे का गेट तोड़कर कार घुस गई। जबतक परिवार के लोग जागकर नीचे आए, अराजकतत्व कार लेकर भाग चुके थे।
पाॅश इलाकों में पुलिस गश्त का नामों-निशान नहीं
जानकारी के अनुसार कमिश्नर आवास के सामने आवास विकास बी-112 में रहने वाले डा. गोपालदास गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात वह घर में सो रहे थे। तभी करीब साढ़े 11 बजे बेकाबू कार गेट तोड़ते हुए घर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गेट टूटकर अगल गिरा। डाक्टर व परिवार की नींद खुल गई।
ये भी पढ़ें : UP : विवाहिता को Facebook पर दोस्ती पड़ी भारी, इज्जत के साथ लाखों की नगदी-जेबर भी गवाएं
तबतक कार सवार गाड़ी लेकर भाग निकले। डाक्टर गोपालदास गुप्ता और रामजी गुप्ता का कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। इसलिए अराजकतत्वों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है। आए दिन इस तरह आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन देर रात में अराजकतत्व शराब पीकर आते हैं, हुड़दंग मचाते हैं। कारों में बैठकर हुल्लड़बाजी करते हैं। पुलिस गश्त करे तो शायद इसपर लगाम लग सके।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट के फैसले पर CM Yogi बोले- आरक्षण देने के बाद ही कराएंगे निकाय चुनाव, जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट..
