Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

Chess Olympiad : लखनऊ में चेस ओलंपियाड की मशाल, CM Yogi और विश्वनाथन आनंद में शह-मात का खेल

Chess Olympiad : Torch of Chess Olympiad in Lucknow, game of checkbox between CM Yogi and Vishwanathan Anand

समरनीति न्यूज, लखनऊ : तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त के बीच होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल आज शाम लखनऊ पहुंची। यहां विधानसभा के सामने एक कार्यक्रम भी हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद के बीच शह-मात का प्रतिकात्मक खेल भी हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधानसभा की सजावट इस तरह से हुई कि जगमगा उठी।

Chess Olympiad : Torch of Chess Olympiad in Lucknow, game of checkbox between CM Yogi and Vishwanathan Anand

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत पहली बार चेस ओलंपियाड की मेजबानी करने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ओलंपियाड की मशाल रैली का आगाज कर इसे और भव्य बना दिया है।

Chess Olympiad : Torch of Chess Olympiad in Lucknow, game of checkbox between CM Yogi and Vishwanathan Anand

सीएम योगी ने कहा कि शतरंज से भारत का हजारों साल पुराना रिश्ता रहा है। यह खेल हमें धैर्य और अनुशासन की शिक्षा देता है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Chess Olympiad : Torch of Chess Olympiad in Lucknow, game of checkbox between CM Yogi and Vishwanathan Anand

इससे पहले शाम लगभग साढ़े 6 बजे विधानसभा के सामने मशाल पहुंची। हजारों की संख्या में युवा खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि के साथ इसका स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

ये भी पढ़ें : यूपी उप चुनाव-2022 : आजमगढ़ भगवामय, रामपुर में भी खिला कमल