Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया मंत्री के सामने अस्पताल के बेड पर शव छिपाने के मामले का संज्ञान, कहा-सीएमएस देंगे जवाब

Chitrakoot : Deputy CM Brajesh Pathak took cognizance of matter of hiding dead body on hospital bed in front of minister, said-CMS will answer

समरनीति न्यूज, लखनऊ : चित्रकूट (Bundelkhand) के ज़िला अस्पताल में मंडल प्रभारी मंत्री (पर्यटन एवं संस्कृति विभाग) जयवीर सिंह के फल वितरण के समय महिला के शव को चादर डालकर छिपाने के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त रुख अपनाया है। श्री पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए साफ कहा है कि इस मामले में सीएमएस को जवाब देना होगा। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम श्री पाठक ने चित्रकूट के सीएमएस डा राजेश कुमार खरे से स्पष्टीकरण भी मांगा है। माना जा रहा है कि इस लापरवाही पर चिकित्साधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

4 तारीख तक सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण

बताते हैं कि डिप्टी सीएम श्री पाठक ने इस मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लिया है। साथ ही सीएमएस से 4 मई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। दरअसल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया है कि ‘जिला चिकित्सालय (चित्रकूट) में चिकित्सा कर्मियों द्वारा मरीज की मृत्यु को छिपाने संबंधी खबर का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा सीएमएस जिला अस्पताल को अपना स्पष्टीकरण 4 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।’

चित्रकूट के अस्पताल में यह हुआ था मामला

बताते चलें कि एक दिन पहले ही मंडल के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह चित्रकूट जिले के दौरे पर थे। वह मरीजों को फल वितरण कर रहे थे। एक बेड के पास पहुंचे तो वहां महिला का शव था। उसे चादर से ढक दिया गया था। मंत्री के आने की सूचना के बावजूद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने घोर संवेदनहीनता का परिचय देते हुए शव को हटाया नहीं था, बल्कि बेड पर चादर डालकर ढक दिया था। हालांकि, सरकारी अस्पतालों में यह कोई नई बात नहीं है। बस नया यह है कि इस बार मंत्री के सामने हकीकत खुलकर सामने आ गई। मंत्री ने मामले में डीएम को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : प्रदेश के लाखों पेंशनधारकों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ